Hero MotoCorp Shares: दिग्गज दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के शेयर ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉार्गन के बढ़ते बुलिश रुझान पर रॉकेट बन गए और एक साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म ने पांच वजहों से इसकी रेटिंग अपग्रेड की और टारगेट बढ़ा दिया जिसने शेयरों को लेकर माहौल पॉजिटिव बना दिया। जानिए क्या हैं ये वजह जिससे हीरो मोटोकॉर्प के शेयर चमक उठे?
अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 04:16 PM