इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Ather Energy ने शनिवार यानी 30 अगस्त को अपने तीसरे Ather Community Day का आयोजन किया। इस मौके पर कंपनी ने कई नए प्रोडक्ट्स को पेश किया और आने वाले समय में लॉन्च होने वाले मॉडलों का रोडमैप भी शेयर किया। इनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला प्रोडक्ट था कंपनी का नया EL01 स्कूटर कॉन्सेप्ट।