Get App

Ather का बड़ा धमाका, नए EL01 स्कूटर कॉन्सेप्ट से उठाया पर्दा, जानें डिजाइन और फीचर्स

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Ather Energy ने शनिवार (30 अगस्त) को अपने तीसरे Ather Community Day का आयोजन किया। इस मौके पर कंपनी ने कई नए प्रोडक्ट्स की झलक दिखाई और आने वाले समय में लॉन्च होने वाले मॉडलों का रोडमैप शेयर किया।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 6:09 PM
Ather का बड़ा धमाका, नए EL01 स्कूटर कॉन्सेप्ट से उठाया पर्दा, जानें डिजाइन और फीचर्स
Ather का बड़ा धमाका, नए EL01 स्कूटर कॉन्सेप्ट से उठाया पर्दा, जानें डिजाइन और फीचर्स

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Ather Energy ने शनिवार यानी 30 अगस्त को अपने तीसरे Ather Community Day का आयोजन किया। इस मौके पर कंपनी ने कई नए प्रोडक्ट्स को पेश किया और आने वाले समय में लॉन्च होने वाले मॉडलों का रोडमैप भी शेयर किया। इनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला प्रोडक्ट था कंपनी का नया EL01 स्कूटर कॉन्सेप्ट।

नए जमाने का स्कूटर, नई EL प्लेटफॉर्म पर आधारित

EL01, EL नामक एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो 450 के बाद पहला वाहन आर्किटेक्चर है जो आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के एक नए परिवार का आधार बनेगा। बहुमुखी प्रतिभा, मापनीयता और लागत अनुकूलन के लिए निर्मित, EL प्लेटफॉर्म पर आधारित नई पीढ़ी के इलेक्ट्रिक स्कूटर महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) स्थित एथर के नए विनिर्माण संयंत्र में बनाए जाएंगे।

एथर एनर्जी के सह-संस्थापक और सीईओ तरुण मेहता ने कहा, "ईएल प्लेटफॉर्म के साथ, हम एथर के विकास के अगले चरण की नींव रख रहे हैं। जिस तरह 450 ने हमारे पहले अध्याय को परिभाषित किया, उसी तरह ईएल अगले अध्याय को परिभाषित करेगा, जिससे हम कई प्रकार के स्कूटरों को बड़े पैमाने पर और भी अधिक कुशलता से विकसित कर पाएँगे। यह प्लेटफॉर्म-प्रथम दृष्टिकोण तेज़ नवाचार और बेहतर दक्षता, सेवाक्षमता और सवार अनुभव को सक्षम बनाता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें