KTM ने अपनी मशहूर ऑफ-रोड और सुपरमोटो बाइक्स को नए अवतार में पेश कर दिया है। नई KTM 690 Enduro R और KTM 690 SMC R अब पहले से भी ज्यादा पावरफुल, मॉडर्न और स्मार्ट हो गई हैं। इनमें नया इंजन, एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स, अपग्रेडेड डिजाइन और शानदार फीचर्स का पैक दिया गया है, जो इन्हें न सिर्फ स्टाइलिश बल्कि और भी दमदार बनाता है। KTM का कहना है कि इन अपडेट्स के बाद भी दोनों बाइक्स अपनी असली पहचान, Enduro R की ऑफ-रोड ताकत और SMC R की सुपरमोटो परफॉर्मेंस को बरकरार रखती हैं।