Get App

Odysse Sun Electric scooter: Odysse SUN इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, चार कलर ऑप्शन में किया गया पेश

Odysse Sun Electric scooter: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Odysse इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने आज अपने लेटेस्ट हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse SUN को लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने मॉडर्न राइडर को ध्यान में रखकर बनाया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 5:28 PM
Odysse Sun Electric scooter: Odysse SUN इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, चार कलर ऑप्शन में किया गया पेश
Odysse SUN इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

Odysse Sun Electric scooter: अगर आप ऐसे बाइक की तलाश में हैं जो हल्की हो, रोजाना के सफर के लिए आरामदायक हो और बेहतरीन सुविधाओं से लैस हो, तो हम आपके लिए ऐसी ही एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं। दरअसल, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Odysse इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने आज अपने लेटेस्ट हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse SUN को लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने मॉडर्न राइडर को ध्यान में रखकर बनाया है। यह स्कूटर एक शक्तिशाली लिथियम-आयन बैटरी कॉन्फिगरेशन, हाइटेक फीचर्स व स्पोर्टी डिजाइन के साथ आता है। अब आइए इसके फीचर और कीमत के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Odysse SUN का परफॉर्मेंस और रेंज

Odysse SUN 70 किमी/घंटा की मैक्सिमम स्पीड ऑफर करता है। इसे अगर एक बार चार्ज किया जाए तो 1.95 Kwh की बैटरी करीब 85 किमी तक की रेंज और 2.90 Kwh की बैटरी करीब 130 किमी तक की रेंज सिंगल चार्ज में देती है। स्कूटर की बैटरी AIS 156 अप्रूव्ड हैं और इन्हें केवल 4 से 4.5 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है, जो रोजाना इस्तेमाल के लिए बेहतरीन साबित होती हैं। ओडिसी सन 2500W पीक मोटर द्वारा संचालित है और इसमें तीन ट्रांसमिशन मोड - ड्राइव, पार्किंग और रिवर्स हैं जो इसे अर्बन ट्रैफिक में चलाने लायक बनाते हैं।

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें