Get App

Tata Harrier और Safari का एडवेंचर X वेरिएंट लॉन्च, फीचर्स और लुक में है जबरदस्त, कीमत 18.99 लाख रुपये से शुरू

Tata Motors ने आज अपनी दो पॉपुलर SUVs Harrier और Safari का नया Adventure X वेरिएंट लॉन्च किया है। Harrier की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये और Safari की एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये रखी गई है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 4:26 PM
Tata Harrier और Safari का एडवेंचर X वेरिएंट लॉन्च, फीचर्स और लुक में है जबरदस्त, कीमत 18.99 लाख रुपये से शुरू
Tata Harrier और Safari का एडवेंचर X वेरिएंट लॉन्च

Harrier and safari Adventure X Persona: Tata Motors ने आज अपनी दो पॉपुलर SUVs Harrier और Safari का नया Adventure X वेरिएंट लॉन्च किया है। Harrier की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये और Safari की एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये रखी गई है। इस नए वेरिएंट में अंदरूनी डिजाइन को पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है। इसमें ADAS, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड, और Aqua सेन्स वाइपर जैसे फीचर्स दिए गये है। अगर आप भी हैरियर और सफारी के एडवेंचर x एडिशन लेने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं इन दोनों SUVs में क्या खास और देखने को मिलेगा।

कैसा है फीचर?

  • Adventure X वेरिएंट में फीचर्स की बात करें तो इसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल दिया गया है, जो ट्रैफिक के अनुसार गाड़ी की स्पीड को अपने आप कंट्रोल करता है। साथ ही इसमें 360 डिग्री HD कैमरा व्यू मिलता है जिससे गाड़ी के चारों तरफ की तस्वीर साफ दिखाई देती है। ट्रेल होल्ड इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड और ट्रेल रिस्पॉन्स मोड्स जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं, जो खराब रास्तों पर गाड़ी चलाने में मदद करती हैं। इसमें Ergo Lux ड्राइवर सीट मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ आती है। साथ ही 10.25 इंच की अल्ट्रा-व्यू ट्विन स्क्रीन, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स (ट्रेल सेंस के साथ), अक्वा सेंस टेक्नोलॉजी वाले वाइपर्स और कई तरह के ड्राइव मोड्स भी इसमें शामिल हैं।
  • स्पेस के मामले में इन दोनों गाड़ियों में कोई कमी नहीं है। ये दोनों 5 और 7 सीटर में उपलब्ध हैं। दोनों ही गाड़ियों को सिटी और हाईवे को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
  • ये दोनों SUVs OMEGARC platform पर बेस्ड हैं। Harrier Adventure X में 17 इंच के अलॉय व्हील्स और Onyx Trail ब्लैक इंटीरियर मिलता है, जबकि Safari Adventure X में 18 इंच के अलॉय व्हील्स और Tan Oak कलर का इंटीरियर दिया गया है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें