मारुति विक्टोरिस का हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया, जहां इसे बड़े और बच्चों, दोनों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली। गौरतलब है कि नई मारुति कॉम्पैक्ट एसयूवी का भारत एनसीएपी (Bharat NCAP) द्वारा भी टेस्ट किया गया था, जहां इसे भी लगभग यही रेटिंग मिली थी। तो, विक्टोरिस की ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग, भारत एनसीएपी के नतीजों से कैसी है? आइए जानें।