Get App

Maruti Victoris की Global और Bharat NCAP रेटिंग में क्या है फर्क? जानें

मारुति विक्टोरिस का हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया, जहां इसे बड़े और बच्चों, दोनों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली। गौरतलब है कि नई मारुति कॉम्पैक्ट एसयूवी का भारत एनसीएपी (Bharat NCAP) द्वारा भी टेस्ट किया गया था, जहां इसे भी लगभग यही रेटिंग मिली थी।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 4:23 PM
Maruti Victoris की Global और Bharat NCAP रेटिंग में क्या है फर्क? जानें
Maruti Victoris की Global और Bharat NCAP रेटिंग में क्या है फर्क? जानें

मारुति विक्टोरिस का हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया, जहां इसे बड़े और बच्चों, दोनों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली। गौरतलब है कि नई मारुति कॉम्पैक्ट एसयूवी का भारत एनसीएपी (Bharat NCAP) द्वारा भी टेस्ट किया गया था, जहां इसे भी लगभग यही रेटिंग मिली थी। तो, विक्टोरिस की ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग, भारत एनसीएपी के नतीजों से कैसी है? आइए जानें।

मारुति विक्टोरिस क्रैश टेस्ट रेटिंग्स और स्कोर की तुलना

पैरामीटर्स Global NCAP Bharat NCAP
एडल्ट सेफ्टी रेटिंग 5-स्टार 5-स्टार
एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) स्कोर 33.72 / 34 पॉइंट 31.66 / 32 पॉइंट
फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट स्कोर 15.807 पॉइंट 15.66 / 16 पॉइंट
साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट स्कोर 15.913 पॉइंट 16 / 16 पॉइंट
साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट (पोल) ओके ओके
चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग 41 / 49 पॉइंट 43 / 49 पॉइंट
चाइल्ड सेफ्टी डायनामिक स्कोर 24 / 24 पॉइंट 24 / 24 पॉइंट
CRS इंस्टॉलेशन स्कोर 12 / 12 पॉइंट 12 / 12 पॉइंट
व्हीकल असेसमेंट स्कोर 5 / 13 पॉइंट 7 / 13 पॉइंट

आइए देखते हैं कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के क्रैश टेस्ट रिजल्ट्स असल जिंदगी में कैसे साबित होते हैं।

मारुति विक्टोरिस ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रिजल्ट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें