यूनियन बजट 2025 पेश होने की तारीख नजदीक आ गई है। नजरें वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान पर लगी हैं। यूनियन बजट में सरकार जिन उपायों और फैसलों का ऐलान करेगी, उनका असर अगले वित्त वर्ष में इनकम टैक्स के नियमों और सरकार की वित्तीय स्थिति पर पड़ेगा। उम्मीद है कि बजट में इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने, लोगों की खर्च करने वाली आय बढ़ाने और कंजम्प्शन को बढ़ावा देने के उपाय शामिल होंगे। हम यहां इंडिविजुअल इनकम टैक्सपेयर्स से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव के बारे में बता रहे हैं, जिनका ऐलान यूनियन बजट में हो सकता है।