प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 दिसंबर को यूनियन बजट के बारे में इकोनॉमिस्ट्स से चर्चा की। इसमें रोजगार के मौके बढ़ाने पर सबसे ज्यादा बातचीत हुई। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार यूनियन बजट में रोजगार बढ़ाने के लिए बड़े प्लान का ऐलान कर सकती है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट पेश करेंगी। वह ऐसे वक्त यूनियन बजट पेश करने जा रही है, जब जीडीपी ग्रोथ काफी घट गई है। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ घटकर सिर्फ 5.4 फीसदी रह गई।
