यूनियन बजट 2025 में इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स इंडस्ट्री के लिए बड़ा ऐलान होने जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स के लिए सरकार ने पीएलआई स्कीम को मंजूरी दे दी है। 25,000 करोड़ रुपये की इस स्कीम का ऐलान यूनियन बजट 2025 में होगा। निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट पेश करेंगी। इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स के लिए पीएलआई स्कीम की जानकारी सूत्रों ने सीएनबीसी-टीवी18 को दी है। फाइनेंस मिनिस्ट्री से एप्रूवल के बाद MeitY इस पर कैबिनेट का एप्रूवल हासिल करेगी। इसके बाद इस स्कीम का ऐलान 1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट में होगा।