सरकार अगर स्मार्टफोन सहित इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाती है तो घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ करेगी। इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने यूनियन बजट 2025 से पहले सरकार को इस बारे में बताया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने इंडक्टर कॉयल्स, माइक और प्रिंटेड सर्किट बोर्ड जैसे पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की गुजारिश की। स्मार्टफोन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स का इंडिया में उत्पादन नहीं होता है। कंपनियों को इनका इंपोर्ट करना पड़ता है। इसका असर प्रोडक्ट्स की खुदरा कीमतों पर पड़ता है।
