Get App

Budget 2025: इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री ने पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग की, इससे स्मार्टफोन काफी सस्ते हो जाएंगे

इंडिया स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के उत्पादन में चीन को टक्कर देना चाहता है। इसके लिए स्मार्टफोन की खुदरा कीमतें घटाने के उपाय जरूरी हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2024 पर 10:22 AM
Budget 2025: इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री ने पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग की, इससे स्मार्टफोन काफी सस्ते हो जाएंगे
अभी स्मार्टफोन के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले माइक, रिसीवर, स्पीकर और फ्लेक्सिबल प्रिंटेड सर्किट पर 15 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी है। इंडस्ट्री का कहना है कि इसे घटाकर 10 फीसदी किया जाना चाहिए।

सरकार अगर स्मार्टफोन सहित इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाती है तो घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ करेगी। इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने यूनियन बजट 2025 से पहले सरकार को इस बारे में बताया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने इंडक्टर कॉयल्स, माइक और प्रिंटेड सर्किट बोर्ड जैसे पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की गुजारिश की। स्मार्टफोन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स का इंडिया में उत्पादन नहीं होता है। कंपनियों को इनका इंपोर्ट करना पड़ता है। इसका असर प्रोडक्ट्स की खुदरा कीमतों पर पड़ता है।

पार्ट्स पर ड्यूटी घटाने से प्रोडक्ट्स की कीमतें कम होंगी

इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री (Electronics Industry) के प्रतिनिधियों ने 26 दिसंबर को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से मुलाकात की थी। इंडस्ट्री से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रॉन्क्स प्रोडक्ट्स के उत्पादन में चीन की स्थिति बहुत मजबूत है। इंडिया चीन को टक्कर देने की कोशिश कर रहा है। लेकिन, इसके लिए सरकार की मदद जरूरी है। चीन की सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल में होने वाले पार्ट्स के इंपोर्ट पर ड्यूटी से छूट दी है। इसलिए चीन में उत्पादित प्रोडक्ट्स की कीमतें कम रहती हैं।

चीन के मुकाबले इंडिया में ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें