Union Budget 2025 : सरकार बजट में पावर सेक्टर के लिए खास ऐलान कर सकती है। CNBC-आवाज़ को सूत्रों के हवाले से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इस बार को बजट में नई नेशनल इलेक्ट्रिसिटी पॉलिसी का एलान हो सकता है। इस खबर पर और अधिक जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि 1 फरवरी को आने वाले बजट में पावर सेक्टर के लिए नई नेशनल इलेक्ट्रीसिटी पॉलिसी का ऐलान होने के साथ ही पावर डिस्ट्रीब्यूशन रिफॉर्म के लिए राज्यों को एडिशनल बॉरोईंग की छूट जारी रखने पर भी विचार किया जा सकता है।