Budget 2025: जैसे-जैसे यूनियन बजट 2025 की तारीख नजदीक आ रही है, टैक्सपेयर्स के बीच कई सुधारों को लेकर उम्मीदें बढ़ रही हैं। इनमें सबसे प्रमुख मांग सेक्शन 80C के तहत छूट की सीमा में बढ़ोतरी की है। इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के तहत पिछले दशक से 1.5 लाख रुपये पर बनी हुई है। जबकि महंगाई और इनकम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लेकिन 80C की लिमिट काफी समय से नहीं बढ़ाई गई है।
