Get App

Budget 2025: बस कुछ दिनों का इंतजार, 10 लाख तक कमाई वाले लोगों को नहीं चुकाना पड़ेगा टैक्स

अभी नौकरी करने वाले लोगों पर टैक्स चुकाने की ज्यादा जिम्मेदारी है। इसकी वजह है कि एंप्लॉयर सैलरी से हर महीने टैक्स काट लेता है। फिर वह टैक्स का पैसा सरकार के पास जमा करता है। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि चूंकि नौकरी करने वाले लोग टैक्स चुकाने में सबसे आगे हैं, जिससे उनके लिए टैक्स के नियम आसान होने चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 10:05 AM
Budget 2025: बस कुछ दिनों का इंतजार, 10 लाख तक कमाई वाले लोगों को नहीं चुकाना पड़ेगा टैक्स
अभी हर साल करीब 7 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए जाते हैं। लेकिन, इनमें टैक्स और खासकर सालाना 5 लाख रुपये से ज्यादा टैक्स चुकाने वाले टैक्सपेयर्स काफी कम हैं।

इनकम टैक्स के बोझ से परेशान लोगों को जल्द राहत मिलने जा रही है। इसका ऐलान 1 फरवरी को होने जा रहा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट 2025 में इनकम टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देंगी। हालांकि, सरकार का ज्यादा फोकस इनकम टैक्स की नई रीजीम पर होगा। नई रीजीम में टैक्सपेयर्स पर कम टैक्स लगता है, लेकिन ज्यादातर डिडक्शन का फायदा नहीं मिलता है। ओल्ड रीजीम में टैक्स के रेट्स ज्यादा हैं, लेकिन कई तरह के डिडक्शन मिलते हैं।

10 लाख तक की इनकम पर जीरो टैक्स

सूत्रों का कहना है कि इस बार बजट (Union Budget 2025) से पहले सरकार ने पहले से ज्यादा चर्चा की है। सरकार ने इकोनॉमिस्ट्स, उद्योग के प्रतिनिधियों, किसान संगठनों सहित अलग-अलग वर्ग के लोगों से बातचीत कर उनकी राय जानने की कोशिश की है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई संगठनों ने भी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी राय बताई है। सूत्रों का कहना है कि संघ का मानना है कि सालाना 10 लाख रुपये तक की इनकम वाले टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स जीरो कर दिया जाए।

10 लाख तक की इनकम को टैक्स छूट देने के फायदें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें