यूनियन बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद अब हकीकत बनती दिख रही है। बजट पेश होने में अब 24 घंटे से कम समय बचा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा संकेत दिया है। 31 जनवरी को बजट सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने जो बातें कहीं उससे संकेत मिलता है कि मिडिल क्लास पर सरकार मेहरबानी दिखाने जा रही है।