वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट 2025 में मिडिल क्लास के लिए 5 बड़े तोहफों का ऐलान कर सकती हैं। सरकार सुस्त पड़ती इकोॉमिक ग्रोथ को बढ़ाना चाहती है। 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ बैठक में अर्थशास्त्रियों ने सरकार को जीडीपी ग्रोथ बढ़ाने के लिए बड़े कदम उठाने की सलाह दी थी। इकोनॉमिस्ट्स का मानना है कि कंजम्प्शन घटने की वजह से जीडीपी ग्रोथ में कमी आई है। अगर सरकार मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ घटाती है तो इससे कंजम्प्शन बढ़ सकता है। उम्मीद है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट में मिडिल क्लास को ये 5 तोहफे दे सकती हैं।
