सरकार यूनियन बजट 2025 में हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स बेनेफिट बढ़ाने जा रही है। इसका ऐलान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को कर सकती हैं। इंश्योरेंस इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी मांगों के बारे में बताया है। उन्होंने सरकार से कहा है कि अभी हेल्थ पॉलिसी पर डिडक्शन काफी कम है। इस वजह से हेल्थ पॉलिसी खरीदने पर टैक्सपेयर्स को प्रीमियम पर पूरा डिडक्शन नहीं मिलता है। उन्होंने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से हेल्थ पॉलिसी पर डिडक्शन बढ़ाने की गुजारिश की है।
