चाय आम आदमी से दूर होती जा रही है। इसकी वजह 2024 में इसकी कीमतों में 32 फीसदी उछाल है। महंगी चाय का असर लोगों के बजट पर पड़ा है। कई परिवार अब चार की जगह दिन में दो या तीन बार ही चाय पी रहे हैं। इंडिया में अमीर-गरीब हर आदमी चाय का शौकीन है। उम्मीद है कि 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में वित्तमंत्री चाय को आम आदमी की पहुंच में लाने के लिए कुछ उपायों का ऐलान करेंगी। इससे बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी।
