यूनियन बजट 2025 से पहले स्टॉक मार्केट्स में गिरावट का सिलसिला जारी है। 13 जनवरी को भी खुलते ही बाजार पर बिकवाली का दबाव देखने को मिला। इससे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी काफी गिर गए। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब बजट पेश होने से पहले मार्केट्स की चाल बदलने की उम्मीद कम रह गई है। बजट में होने वाले बड़े ऐलान से मार्केट का सेंटिमेंट बदलने की उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि सरकार डिफेंस सेक्टर के लिए आवंटन में बड़ा इजाफा करेगी, जिसका सीधा असर डिफेंस स्टॉक्स पर पड़ेगा। अभी कुछ डिफेंस स्टॉक्स में निवेश का मौका दिख रहा है।