हर साल बजट पेश होने से पहले फिस्कल डेफिसिट को लेकर चर्चा बढ़ जाती है। इसकी वजह यह है कि सरकार अगले वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट के अपने अनुमान के बारे में बताती है। सरकार यह भी बताती है कि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए उसने फिस्कल डेफिसिट का जो अनुमान तय किया था, उसके पूरे होने की कितनी संभावना है। सरकार के अगले वित्त वर्ष के फिस्कल डेफिसिट के अनुमान का असर स्टॉक मार्केट्स पर भी पड़ता है। आखिर क्या है यह फिस्कल डेफिसिट, यह इकोनॉमी के लिए कितना अहम है, बजट में इसकी क्यों इतनी ज्यादा चर्चा होती है? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।
