Get App

Budget Trading Stock Picking: बजट के दिन ये फार्मा शेयर लगा सकता है तेजी की छलांग, इन बैंक शेयरों में भी दिखेगा एक्शन

अनुज सिंघल ने कहा कि कमजोर नतीजे शेयर के भाव में शामिल हुए है। निजी बैंकों में सबसे सस्ता वैल्युएशन रहा। सालाना आधार पर मुनाफा 39% घटा है जबकि NII में 1.3% पर दबाव दिखा है। अनुज सिंघल ने कहा कि स्टॉक पर CLSA, बर्नस्टीन की आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 9:32 AM
Budget Trading Stock Picking: बजट के दिन ये फार्मा शेयर लगा सकता है तेजी की छलांग, इन बैंक शेयरों में भी दिखेगा एक्शन
अनुज सिंघल ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे। मुनाफा 19% और रेवेन्यू 11% बढ़ा है।

Budget Trading Stock Picking: बाजार की शुरुआत बजट के दिन बढ़त के साथ हुई। निफ्टी 23550 के ऊपर कामकाज कर रहा है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज बजट के दिन एक्शन दिखाएगे।

फोकस में सन फार्मा (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे। मुनाफा 19% और रेवेन्यू 11% बढ़ा है। EBITDA 25% बढ़ा है जबकि मार्जिन 30.7% पर रहा। मैनेजमेंट ने कहा ब्रांडेड मार्केट में ग्रोथ उम्मीद से बेहतर है। &D पर खर्च का गाइडेंस 7-8% से घटाकर 7% किया है। Q3FY25 में कुल सेल्स में अमेरिका की हिस्सेदारी 30% पर रहा। कंपनी के लिए सभी थैरपीज का परफॉर्मेंस अच्छा रहा। जैफरीज की खरीदारी की राय है और टार्गेट `2,265 रुपये दिया है।

फोकस में इंडसइंड बैंक (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें