Budget expectation : संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है। कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन देश का बजट पेश करेगी। थोड़ी देर में लोकसभा में पेश होगा इकोनॉमिक सर्वे वित्त वर्ष 2026 में इकोनॉमी में सुस्ती की बात कही जा सकती है। साथ ही एग्री,एक्सपोर्ट, रुरल, सोशल वेलफेयर जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से बात की जा सकती है। AI जैसे फ्यूचरिक्टिक विषयों पर भी इकोनॉमिक सर्वे में जिक्र हो सकता है। इकोनॉमिक सर्वे से कल पेश होने वाले बजट के लिए क्या संकेत आ सकते हैं। आइए ये जानने की कोशिश करते हैं।