Get App

India Budget 2025: इन 5 शेयरों में निवेश का मौका, बजट बाद हो सकती है मोटी कमाई

ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि बाजार में ज्यादा उतारचढ़ाव को देखते हुए लार्जकैप स्टॉक्स में निवेश करने में रिस्क कम है। बजट में सरकार अगर इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने के लिए बड़े ऐलान करती हैं तो इससे उन कंपनियों के शेयरों में तेजी आ सकती है जिनके फंडामेंटल्स स्ट्रॉन्ग हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 28, 2025 पर 1:48 PM
India Budget 2025: इन 5 शेयरों में निवेश का मौका, बजट बाद हो सकती है मोटी कमाई
एक्सपर्ट्स ने मार्केट में जबर्दस्त उतारचढ़ाव को देखते हुए निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

यूनियन बजट के ठीक पहले स्टॉक मार्केट में जबरदस्त उतारचढ़ाव दिख रहा है। 27 जनवरी को स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट आई थी। 28 जनवरी को मार्केट में बड़ी तेजी देखने को मिली। ऐसे में निवेशक काफी कनफ्यूज हैं। उन्हें निवेश के लिए सही स्टॉक्स की पहचान करने में दिक्कत आ रही है। ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि मार्केट की आगे की दिशा के बारे में पक्के तौर पर कुछ कहना मुश्किल है। लेकिन, कुछ स्टॉक्स हैं, जिनमें अगले कुछ हफ्तों में अच्छी तेजी दिख सकती है।

DLF

जेफरीज ने डीएलएफ के शेयरों में निवेश की सलाह दी है। उसने डीएलएफ के शेयरों के लिए 1,000 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। DLF के शेयर में 28 जनवरी को तेजी देखने को मिली। दोपहर में यह स्टॉक 2.78 फीसदी चढ़कर 723 रुपये पर चल रहा था। बीते एक साल में इस स्टॉक ने करीब 5.5 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। इसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 61 फीसदी बढ़कर 1,058.73 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 52 फीसदी है।

ICIC Bank

सब समाचार

+ और भी पढ़ें