यूनियन बजट के ठीक पहले स्टॉक मार्केट में जबरदस्त उतारचढ़ाव दिख रहा है। 27 जनवरी को स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट आई थी। 28 जनवरी को मार्केट में बड़ी तेजी देखने को मिली। ऐसे में निवेशक काफी कनफ्यूज हैं। उन्हें निवेश के लिए सही स्टॉक्स की पहचान करने में दिक्कत आ रही है। ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि मार्केट की आगे की दिशा के बारे में पक्के तौर पर कुछ कहना मुश्किल है। लेकिन, कुछ स्टॉक्स हैं, जिनमें अगले कुछ हफ्तों में अच्छी तेजी दिख सकती है।