वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को मिडिल क्लास की उम्मीदें पूरी कर दीं। उन्होंने सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम पर जीरो टैक्स का रास्ता साफ कर दिया। इस ऐलान से मिडिल क्लास काफी खुश है। इससे करोड़ों लोगों पर टैक्स का बोझ नहीं रह जाएगा। उनके हाथ में अब हर महीने खर्च के लिए ज्यादा पैसे बचेंगे। वे इस पैसे का इस्तेमाल खर्च या सेविंग्स के लिए कर सकेंगे। लेकिन, कई लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर किस तरह सालाना 12 लाख रुपये की इनकम टैक्स-फ्री हो जाएगी।