सरकार ने किराए के घरों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है। अब 6 लाख रुपये तक किराए पर रहने वाले लोगों को TDS नहीं काटना पड़ेगा। अब तक इसकी लिमिट सालाना 2.4 लाख रुपये थी। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार के इस ऐलान से बड़ी संख्या में किराए पर रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी।