Get App

Union Budget FY2025: अरविंद केजरीवाल ने मिडिल क्लास के लिए यूनियन बजट में मांगी बड़ी राहत

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के सीनियर नेता अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी 7 मांगें रखी। उनकी ज्यादातर मांगें मिडिल क्लास से जुड़ी हैं। इनमें हेल्थ, एजुकेशन, टैक्स से जुड़ी मांगं शामिल हैं। उन्होंने सीनियर सिटीजंस के लिए ट्रेन टिकट में रियायत फिर से शुरू करने की भी मांग की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 5:17 PM
Union Budget FY2025: अरविंद केजरीवाल ने मिडिल क्लास के लिए यूनियन बजट में मांगी बड़ी राहत
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत टैक्स पॉलिसीज के चलते लोग देश छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) के कनवेनर अरविंद केजरीवाल ने यूनियन बजट 2025 में केंद्र सरकार से 7 मांग की है। इनमें एजुकेशन, हेल्थ, टैक्स रिबेट और पेंशन से जुड़ी मांग शामिल हैं। केजरीवाल ने 22 जनवरी को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन मांगों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम सरकार से इंडिया के असली सुपरपावर-मिडिल क्लास का सम्मान करने की अपील करते हैं। केजरीवाल ने अगले महीने की शुरुआत में दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले अपनी पार्टी का 'मिडिल क्लास घोषणा पत्र' जारी किया।

आप सड़क से संसद तक मिडिल क्लास की आवाज बनेगी

केजरीवाल ने कहा कि मैं ऐलान करता हूं कि AAP सड़क से संसद तक मिडिल क्लास की आवाज बनेगी। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि अगला यूनियन बजट मध्यम वर्ग को समर्पित होना चाहिए। उन्होंने कहा, "आज मैं केंद्र सरकार के सामने 7 मांगे रख रहा हू। पहली मांग यह है कि एजुकेशन का बजट 2 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी होना चाहिए। प्राइवेट स्कूलों की फीस की सीमा तय की जानी चाहिए।"

एजुकेशन, हेल्थ के लिए केंद्रीय बजट बढ़ाने की मांग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें