स्टॉक मार्केट्स में बीते 4 महीनों से जारी गिरावट ने निवेशकों को मायूस कर दिया है। इनवेस्टर्स नए निवेश करने से डर रहे हैं। ऐसे में नजरें यूनियन बजट 2025 पर टिकी हैं। इस बारे में मनीकंट्रोल ने जूलियस बेयर इंडिया के एमडी और सीनियर एडवाइजर उनमेश कुलकर्णी से बातचीत की। उनसे यूनियन बजट में संभावित ऐलानों के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रोथ बढ़ाने के लिए कुछ रिफॉर्म्स का ऐलान कर सकती है। ग्रामीण इलाकों में कंजम्प्शन बढ़ाने वाले उपायों पर भी सरकार का फोकस हो सकता है।
