Get App

Union Budget FY2025: डिफेंसिव स्टॉक्स में बढ़ सकती है दिलचस्पी, जूलियस बेयर के उनमेश कुलकर्णी ने बताई वजह

उनमेश कुलकर्णी ने कहा कि निवेशकों को साल 2025 में स्टॉक मार्केट से ज्यादा रिटर्न की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। अर्निंग्स बढ़ने पर ही शेयरों का रिटर्न बढ़ेगा। अभी अर्निंग्स के मुकाबले वैल्यूएशन ज्यादा है। इसके अलावा अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ग्लोबल सेंटिमेंट का सामान्य होना भी जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 2:29 PM
Union Budget FY2025: डिफेंसिव स्टॉक्स में बढ़ सकती है दिलचस्पी, जूलियस बेयर के उनमेश कुलकर्णी ने बताई वजह
उनमेश कुलकर्णी ने कहा कि सरकार ग्रोथ बढ़ाने के लिए बजट में कुछ रिफॉर्म्स का ऐलान कर सकती है।

स्टॉक मार्केट्स में बीते 4 महीनों से जारी गिरावट ने निवेशकों को मायूस कर दिया है। इनवेस्टर्स नए निवेश करने से डर रहे हैं। ऐसे में नजरें यूनियन बजट 2025 पर टिकी हैं। इस बारे में मनीकंट्रोल ने जूलियस बेयर इंडिया के एमडी और सीनियर एडवाइजर उनमेश कुलकर्णी से बातचीत की। उनसे यूनियन बजट में संभावित ऐलानों के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रोथ बढ़ाने के लिए कुछ रिफॉर्म्स का ऐलान कर सकती है। ग्रामीण इलाकों में कंजम्प्शन बढ़ाने वाले उपायों पर भी सरकार का फोकस हो सकता है।

टैक्स स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं

कुलकर्णी ने कहा, "यूनियन बजट (Union Budget) में इनकम टैक्स स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसकी वजह यह है कि सिर्फ 6 महीने पहले पिछले साल यूनियन बजट में सरकार ने टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव किया था।" 23 जुलाई, 2024 को पेश बजट में नई टैक्स रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ा था। साथ ही टैक्स स्लैब में भी बदलाव हुआ था। सरकार ने कैपिटल गेंस टैक्स को भी बढ़ा दिया था। सरकार ने इनकम टैक्स की नई रीजीम का आकर्षण बढ़ाने के लिए ऐसा किया था।

2025 में मार्केट का रिटर्न ज्यादा नहीं होगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें