GST Reforms : बाजार की नजर 3-4 सितंबर को होने वाली GST काउंसिल की बैठक पर है। रेट कटौती को लेकर GoM में अपनी सिफारिशें GST काउंसिल का सौंप दी हैं। GoM की क्या है सिफारिशें ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने कहा कि GST GoM ने GST काउंसिल को स्लैब पर अपनी सिफारिशें सौंप दी हैं। इन सिफारिशों पर GST काउंसिल फैसला ले सकता है। GST काउंसिल की बैठक 3-4 सितंबर के बीच होगी।