PMI data for April : 23 अप्रैल को जारी एक प्राइवेट सर्वे के मुताबिक भारत के प्राइवेट सेक्टर की गतिविधि अप्रैल में बढ़कर आठ महीने के हाई 60 पर पहुंच गई है जो पिछले महीने 59.5 थी। ये नए वित्त वर्ष की मजबूत शुरुआत का संकेत है। एचएसबीसी फ्लैश इंडिया कम्पोजिट पीएमआई जनवरी और फरवरी में 60 से नीचे आने के बाद लगातार दूसरे महीने 59 अंक से ऊपर रहा है। बता दें कि कम्पोजिट पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) कम्पेयरेबल मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विसेज इंडेक्स का वेटेड एवरेज होता है।