JULY WPI DATA : आज आए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत का थोक मूल्य सूचकांक (WPI) जुलाई में घटकर 25 महीने के निचले स्तर -0.58 फीसदी पर आ गया है। जून में यह दर -0.13 फीसदी पर रही थी। यह लगातार दूसरे महीने थोक अपस्फीति का संकेत है। थोक महंगाई में लगातर दूसरे महीने गिरावट देखने को मिली है। रिटेल महंगाई की तरह ही जुलाई में थोक महंगाई में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। रिटेल महंगाई जुलाई में आठ साल के निचले स्तर 1.6 फीसदी पर आ गई है। खाने-पीने की चीजों की कीमतों में आई गिरावट के चलते महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है।