US tariffs : US का भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लागू हो गया है। अमेरिकी टैरिफ का भारत पर कितना होगा, इसका असर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने कहा कि भारत पर अमेरिकी टैरिफ के असर पर हौवा ज्यादा बन गया है। इसका वास्तविक असर बहुत ज्यादा नहीं होगा। US टैरिफ का भारत पर असर कम होगा। भारत से US का मर्केंटाइज एक्सपोर्ट 86 अरब डॉलर का होता है। टैरिफ के दायरे में करीब 50 अरब डॉलर का ही एक्सपोर्ट आता है। इसका वैल्यू एडेड प्रोडक्ट के एक्सपोर्ट पर कम असर होगा।