केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक कराई गईं थी। परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों को अपने नतीजे का बेसब्री से इंतजार रहता है। कहा जा रहा है कि कॉपियों के जांचने का काम जल्द ही खत्म होने वाला है। माना जा रहा है कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अगले महीने तक घोषित हो जाएं। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।