IGNOU July ODL Registration 2025 Date Extend: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2025 सेशन के लिए ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रोग्राम्स की एडमिशन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 15 दिन और बढ़ा दी है। IGNOU ने ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम्स के लिए छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 सितंबर, 2025 तक बढ़ाई है। योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित डेडलाइन से पहले अपना रजिस्ट्रेशन जमा कर दें। इस फैसले से छात्रों को बड़ी राहत मिली है।