Get App

IGNOU Admission 2025: इग्नू ने जुलाई 2025 ODL एडमिशन की डेडलाइन बढ़ाई, अब 15 सितंबर तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

IGNOU July Admission 2025: इच्छुक छात्र 15 सितंबर तक इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। IGNOU ने जुलाई 2025 सेशन के लिए ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रोग्राम्स की एडमिशन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 15 सितंबर तक बढ़ा दी है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 7:38 PM
IGNOU Admission 2025: इग्नू ने जुलाई 2025 ODL एडमिशन की डेडलाइन बढ़ाई, अब 15 सितंबर तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
IGNOU July Admission 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने छात्रों को बड़ी राहत दी है

IGNOU July ODL Registration 2025 Date Extend: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2025 सेशन के लिए ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रोग्राम्स की एडमिशन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 15 दिन और बढ़ा दी है। IGNOU ने ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम्स के लिए छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 सितंबर, 2025 तक बढ़ाई है। योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित डेडलाइन से पहले अपना रजिस्ट्रेशन जमा कर दें। इस फैसले से छात्रों को बड़ी राहत मिली है।

इग्नू जुलाई 2025 सेशन का रजिस्ट्रेशन लिंक आधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर उपलब्ध है। एडमिशन के इच्छूक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन से पहले अपना एक यूजर अकाउंट बनाएं। इसमें यूजरनेम, पूरा नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए नए लिंक में सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करने होंगे। आवेदन करते समय छात्रों को सभी आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। इससे पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 अगस्त तक बढ़ाई गई थी।

ऐसे करें अप्लाई

स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन और आवेदन के लिए सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें