NCERT New Syllabus: भारतीय सेना के महान योद्धाओं फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, मेजर सोमनाथ शर्मा और ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान के जीवन एवं विरासत पर आधारित चैप्टर मौजूदा शैक्षणिक वर्ष के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के सिलेबस में जोड़े गए हैं। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस कदम का उद्देश्य छात्रों को साहस, कर्तव्य और बलिदान की प्रेरणादायक कहानियों से परिचित कराना है।