Bihar Cabinet Expansion: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। मंत्रिमंडल में सात नए चेहरे शामिल हुए हैं। मंत्री पद का शपथ लेने वाले सभी सातों विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कोटे से हैं। हालांकि, सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) का कोई मंत्री शपथ नहीं लिया। जिन सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली उनमें संजय सरावगी, सुनील कुमार, जीवेश कुमार मिश्रा, राजू कुमार सिंह, मोती लाल प्रसाद, विजय कुमार मंडल और कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं।