बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल की तरह मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि इस साल अगस्त से वह बिहार में हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री देंगे। 17 जुलाई को नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में हर परिवार को 125 यूनिट बिजली हर महीने फ्री दी जाएगी। और इसकी शुरुआत 1 अगस्त से होने वाली है। नीतीश कुमार ने गुरुवार सुबह 8 बजे सोशल प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है।