Get App

बिहार चुनाव का फैसला आज, पटना के AN कॉलेज में सुबह 8 बजे से काउंटिंग, जानें पूरी प्रक्रिया

वोट काउंटिंग की सुरक्षा के लिए तीन परत की व्यवस्था की गई है, स्ट्रांग रूम के पास CAPF, बाहरी परिधि में BSF और उससे बाहर जिला पुलिस की तैनाती होगी। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सशस्त्र जवानों और लाठी पार्टी को भी लगाया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 7:26 AM
बिहार चुनाव का फैसला आज, पटना के AN कॉलेज में सुबह 8 बजे से काउंटिंग, जानें पूरी प्रक्रिया
Bihar Chunav: आज इस बात का फैसला होगा कि नीतीश कुमार को महिलाओं का प्यार इस बार मिला है या नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सबसे बड़ा दिन अब आ चुका है। दोनों चरणों में वोटिंग सम्पन्न होने के बाद आज शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने वाली है। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी और सुबह 8:30 बजे से EVM खोले जाएंगे। राज्य के सभी 243 विधानसभा सीटों के करीब 5 करोड़ वोट 4372 टेबलों पर गिने जाएंगे। चुनाव आयोग ने मतगणना प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।

पटना में AN कॉलेज बना काउंटिंग सेंटर

पटना जिले की मतगणना AN कॉलेज में कराई जाएगी। DM डॉ. त्यागराजन और SSP कार्तिकेय के शर्मा ने काउंटिंग स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। DM ने कहा कि फ्रिस्किंग बेहद सख्त होगी और किसी भी व्यक्ति को आपत्तिजनक सामान अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही AN कॉलेज के 100 मीटर दायरे में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

SSP ने बताया कि सुरक्षा के लिए तीन परत की व्यवस्था की गई है, स्ट्रांग रूम के पास CAPF, बाहरी परिधि में BSF और उससे बाहर जिला पुलिस की तैनाती होगी। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सशस्त्र जवानों और लाठी पार्टी को भी लगाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें