Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार (21 अगस्त) को राजधानी पटना के 'बापू सभागार' में राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने जमकर हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री के सामने मदरसा शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की। इस कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के काफी लोग जुटे हुए थे। सीएम नीतीश कुमार यहां अल्पसंख्यकों से संवाद करने और अपने सरकार के कार्यों के बारे में उन्हें बताने पहुंचे थे। इसी दौरान मदरसा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।