Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में जारी 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शनिवार (30 अगस्त) को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। आरा में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए। इसके बाद राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उन्हें टॉफी ऑफर किया। बिहार में कांग्रेस की एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माती जी के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के 'वोटर अधिकारी यात्रा' के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।
