Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने राज्य में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण का निर्देश जारी किया है। इसके तहत अयोग्य नामों को हटाते हुए सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल किया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग (ECI) अब बिहार से शुरू करते हुए पूरे देश में वोटर लिस्ट का घर-घर जाकर सत्यापन करेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस प्रक्रिया से मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता आएगी। बिहार के लिए आखिरी बार वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण 2003 में किया गया था।
