Get App

Bihar Election 2025: क्या बिहार में इस बार BJP का होगा मुख्यमंत्री? चुनाव से पहले सर्वे ने बढ़ाई नीतीश कुमार की टेंशन

Bihar Election 2025: राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मंत्रिपरिषद विस्तार में जातिगत समीकरण के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जनाधार वाले क्षेत्रों पर भी खासा ध्यान दिया गया है। कैबिनेट विस्तार से एक दिन पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में बीजेपी के कोर ग्रुप के नेताओं के साथ अहम बैठक की थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Feb 27, 2025 पर 7:38 PM
Bihar Election 2025: क्या बिहार में इस बार BJP का होगा मुख्यमंत्री? चुनाव से पहले सर्वे ने बढ़ाई नीतीश कुमार की टेंशन
Bihar Election 2025: नीतीश कुमार ने 26 फरवरी को बीजेपी के सात मंत्रियों को बिहार कैबिनेट में शामिल किया

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार ने सत्तारूढ़ NDA गठबंधन के भीतर सत्ता के पुनर्गठन का संकेत दिया है। नीतीश कुमार की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से चुनाव से पहले बिहार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए एक सुनियोजित कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 फरवरी को अपनी मंत्रिपरिषद में सात नए चेहरों को शामिल किया। ये सभी गठबंधन सहयोगी बीजेपी से हैं। यह कदम चुनावी मौसम से पहले बीजेपी की बढ़ती मुखरता को दर्शाता है।

कैबिनेट विस्तार के साथ ही मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीट हैं। नियमों के अनुसार सदन की कुल सीटों का 15 प्रतिशत ही मंत्री हो सकते हैं। इस लिहाज से राज्य मंत्रिपरिषद में अधिकतम 36 मंत्री ही हो सकते हैं। इस मंत्रिमंडल विस्तार को बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले समाज के सभी वर्ग को मंत्रिपरिषद में प्रतिनिधित्व दिए जाने के एक प्रयास के रूप देखा जा रहा है।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मंत्रिपरिषद विस्तार में जातिगत समीकरण के साथ ही बीजेपी के जनाधार वाले क्षेत्रों पर भी खासा ध्यान दिया गया है। कैबिनेट विस्तार से एक दिन पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में भारतीय जनता पार्टी के कोर ग्रुप के नेताओं के साथ अहम बैठक की थी। बीजेपी के पास अब 21 मंत्री पद हैं, जो नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) से काफी बड़ा अंतर है। बिहार सरकार में फिलहाल, JDU कोटे से सिर्फ 13 मंत्री हैं।

सर्वे ने नीतीश कुमार की बढ़ाई टेंशन!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें