Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार ने सत्तारूढ़ NDA गठबंधन के भीतर सत्ता के पुनर्गठन का संकेत दिया है। नीतीश कुमार की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से चुनाव से पहले बिहार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए एक सुनियोजित कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 फरवरी को अपनी मंत्रिपरिषद में सात नए चेहरों को शामिल किया। ये सभी गठबंधन सहयोगी बीजेपी से हैं। यह कदम चुनावी मौसम से पहले बीजेपी की बढ़ती मुखरता को दर्शाता है।