Get App

Bihar Election: राहुल-तेजस्वी की यात्रा के बीच NDA की बड़ी तैयारी, 23 अगस्त होगा विधानसभा सम्मेलन

Bihar Election 2025 : महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा के बीच NDA ने भी चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। एक तरफ 17 अगस्त से महागठबंधन ने अपनी ' वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत कर दी है। वहीं, दूसरी ओर 23 अगस्त से एनडीए का विधानसभा सम्मेलन शुरू होने जा रहा है, जो 24 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान सात चरणों में सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा

Suresh Kumarअपडेटेड Aug 17, 2025 पर 10:36 PM
Bihar Election: राहुल-तेजस्वी  की यात्रा के बीच NDA की बड़ी तैयारी, 23 अगस्त होगा विधानसभा सम्मेलन
महागठबंधन के वोट अधिकार यात्रा के बीच अब NDA का विधानसभा सम्मेलन 23 अगस्त से होगा शुरू!

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियाँ अपनी-अपनी तैयारियों में ज़ोर-शोर से जुटी हुई हैं। एक तरफ महागठबंधन ने ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर दी है, तो वहीं दूसरी ओर NDA ने भी अपनी चुनावी तैयारियों में पूरी ताक़त झोंक रही है। दोनों ही गठबंधन जनता को अपने पक्ष में करने के लिए अलग-अलग रणनीतियों पर काम कर रहे हैं।

महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा के बीच NDA ने भी चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। एक तरफ 17 अगस्त से महागठबंधन ने अपनी ' वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत कर दी है। वहीं, दूसरी ओर 23 अगस्त से एनडीए का विधानसभा सम्मेलन शुरू होने जा रहा है, जो 24 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान सात चरणों में सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रतिदिन औसतन 14 विधानसभाओं में सम्मेलन होंगे। इसके लिए कुल 14 टीमें बनाई गई हैं, जिनका नेतृत्व एनडीए के वरिष्ठ नेता करेंगे। हर टीम में 7 सदस्य होंगे और इनका नेतृत्व संजय झा, अशोक चौधरी, विजय चौधरी, उमेश कुशवाहा, श्रवण कुमार, सम्राट चौधरी, नित्यानंद राय, रवि शंकर प्रसाद समेत कई बड़े नेताओं को सौंपा गया है।

इस अभियान की घोषणा रविवार को जेडीयू कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई है। मंच पर JDU, BJP, LJP (रामविलास), HAM और रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष एक साथ नज़र आए। बताया जा रहा है कि एनडीए का लक्ष्य "2025 में 225 सीटें" जीतकर नीतीश कुमार को फिर से सत्ता में लाना है।

आपको बता दे कि बिहार में आने वाले 2 से 3 महीनों में विधान सभा चुनाव होने को है। इसके लिए महागठबंधन और NDA, दोनों ने चुनावी जंग की तैयारी शुरू कर दी है। महागठबंधन जनता से वोट अधिकार बचाने की अपील कर रहा है, वहीं एनडीए अपने विकास कार्यों और "225 सीट" के लक्ष्य के साथ जनता के बीच पहुंच रहा है। ऐसे में साफ है कि आने वाले दिनों में बिहार की सियासत और भी गर्म होने वाली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें