Bihar Election : बीजेपी जानती है कि बिहार चुनाव में एनडीए की नैय्या पूरी तरह से पीएम मोदी ही पार लगाएंगे। इसका सबूत पूरे बिहार की जनता के सामने है कि पीएम नरेन्द्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य के लगातार दौरे कर रहे हैं। इन तमाम दौरों में विभिन्न सरकारी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के साथ साथ सार्वजनिक रैली को भी संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी भी ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि इन कार्यक्रमों और रैलियों में प्रदेश एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहें। पीएम मोदी अपनी रैलियों के जरिये एनडीए में एकजुटता दिखाने और सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे का संदेश लगातार दे भी रहे हैं। साथ ही सभी सहयोगी दलों और बिहार की जनता के सामने ऐलान कर चुके हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।