Bihar elections 2025: बिहार की सियासत में मतदाता सूची को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मतदाता पुनरीक्षण पर सवाल उठा रहे हैं और एक के बाद एक नेताओं पर दो-दो वोटर आईडी रखने का आरोप लगा रहे हैं। ताजा मामले में तेजस्वी ने वैशाली से एनडीए की सांसद और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) की वीणा देवी पर निशाना साधा है।