Get App

तेजस्वी यादव का एक और बड़ा आरोप, NDA सांसद वीणा देवी के पास भी दो वोटर आईडी, उम्र में भी अंतर!

Bihar elections 2025: बिहार की सियासत में मतदाता सूची को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मतदाता पुनरीक्षण पर सवाल उठा रहे हैं और एक के बाद एक नेताओं पर दो-दो वोटर आईडी रखने का आरोप लगा रहे हैं।

Suresh Kumarअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 9:58 AM
तेजस्वी यादव का एक और बड़ा आरोप, NDA सांसद वीणा देवी के पास भी दो वोटर आईडी, उम्र में भी अंतर!
तेजस्वी यादव का NDA पर बड़ा आरोप

Bihar elections 2025: बिहार की सियासत में मतदाता सूची को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मतदाता पुनरीक्षण पर सवाल उठा रहे हैं और एक के बाद एक नेताओं पर दो-दो वोटर आईडी रखने का आरोप लगा रहे हैं। ताजा मामले में तेजस्वी ने वैशाली से एनडीए की सांसद और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) की वीणा देवी पर निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव ने बीते बुधवार देर रात अपने X (Twitter) अकाउंट पर दावा किया कि सांसद वीणा देवी के पास दो अलग-अलग वोटर आईडी और ईपिक नंबर हैं। उनके मुताबिक, एक आईडी का नंबर UTO1134543 है, जबकि दूसरा GSB1037894। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि वीणा देवी के नाम पर दो अलग-अलग जिलों और दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वोट दर्ज हैं। इतना ही नहीं, दोनों वोट अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में भी दर्ज हैं और वोटर लिस्ट में उनकी उम्र भी अलग बताई गई है, एक जगह 54 साल और दूसरी जगह 55 साल है।

तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर आरोप

तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि आखिर चुनाव आयोग ने एक ही व्यक्ति को दो अलग-अलग जगहों पर वोटर सूची में कैसे शामिल कर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह चुनाव आयोग की लापरवाही है और इस तरह की गड़बड़ी लोकतंत्र के लिए खतरा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें