जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को दावा किया कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ‘‘राजनीतिक श्राद्ध’’ साबित होगा। किशोर ने यहां गांधी मैदान में आयोजित ‘बिहार बदलाव रैली’ में यह टिप्पणी की। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के लोगों को नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निराश किया है।