बिहार में अब पत्रकारों को ₹6000 की बजाय हर महीने ₹15 हजार की पेंशन मिलेगी। इसका ऐलान खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। उन्होंने X (पूर्व नाम Twitter) पर इससे जुड़ा एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने ₹6 हजार की जगह ₹15 हजार का पेंशन देने का निर्देश विभाग को दिया गया है। वहीं बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पेंशन पाने वाले पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके ऊपर निर्भर पति/पत्नी को जीवन भर हर महीने ₹3 हजार की जगह ₹10 हजार की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया गया है।