राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान नेताओं के पर्स और मोबाइल चोरी करने की घटना सामने आई हैं। दरभंगा में यात्रा में शामिल भारी भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों ने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के पर्स और मोबाइल गायब कर दिए है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि वोटर अधिकार यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और RJD के वरिष्ठ नेता अली असरफ फातमी का पर्स चोरी हो गया। वहीं, RJD नेता भोला सहनी का मोबाइल और पर्स चोरी करते हुए एक युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।