Get App

Bihar Election: JDU ने रख दी 50-50 की मांग, चिराग भी कर रहे ज्यादा की डिमांड, NDA में सीट बंटवारे पर घमासान!

Bihar Chunav 2025: ये सब तब हो रहा है, जब BJP अपनी मौजूदगी बढ़ाने और उस राज्य में अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए आगे बढ़ रही है, जहां वो ऐतिहासिक रूप से नीतीश के बाद दूसरे नंबर पर रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा 243 सदस्यों वाली विधानसभा में 120 सीटों पर चुनाव लड़ने की उम्मीद कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 5:23 PM
Bihar Election: JDU ने रख दी 50-50 की मांग, चिराग भी कर रहे ज्यादा की डिमांड, NDA में सीट बंटवारे पर घमासान!
Bihar Election: JDU ने रख दी 50-50 की मांग, चिराग भी कर रहे ज्यादा की डिमांड, NDA में सीट बंटवारे पर घमासान

भारतीय जनता पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी और बाकी छोटे दलों वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भीतर सीट बंटवारे पर बातचीत टेढ़ी खीर साबित होने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी JDU इस बात पर अड़ी है कि सीट बंटवारे पर बातचीत में 50:50 का फॉर्मूला लागू किया जाएगा। दूसरी ओर, चिराग पासवान की LJP (RV) राज्य में बड़े स्तर पर अपनी पकड़ बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

यह तब है, जब BJP अपनी मौजूदगी बढ़ाने और उस राज्य में अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए आगे बढ़ रही है, जहां वो ऐतिहासिक रूप से नीतीश के बाद दूसरे नंबर पर रही है।

BJP 120 सीटों पर लड़ना चाहती है

बताया जा रहा है कि भाजपा 243 सदस्यों वाली विधानसभा में 120 सीटों पर चुनाव लड़ने की उम्मीद कर रही है। 2020 के चुनावों में, बीजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़कर 74 सीटें जीती थीं। दूसरी ओर, JDU 115 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर केवल 43 सीटें ही जीत पाई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें