भारतीय जनता पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी और बाकी छोटे दलों वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भीतर सीट बंटवारे पर बातचीत टेढ़ी खीर साबित होने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी JDU इस बात पर अड़ी है कि सीट बंटवारे पर बातचीत में 50:50 का फॉर्मूला लागू किया जाएगा। दूसरी ओर, चिराग पासवान की LJP (RV) राज्य में बड़े स्तर पर अपनी पकड़ बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।