Get App

बिहार बंद के दौरान BJP पर भड़के लालू यादव, बोले- बिहारियों को इतने हल्के में न लें गुजराती लोग

Bihar Bandh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मां को गाली' देने वाले विवाद पर कहा था, “मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी उनका अपमान क्यों किया गया? मैं कांग्रेस और RJD को माफ कर सकता हूं, लेकिन बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी।” PM के इस बयान के बाद NDA ने साफ कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव तक इस संदेश को हर गली-मोहल्ले और कस्बे तक पहुंचाया जाएगा

Suresh Kumarअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 4:12 PM
बिहार बंद के दौरान BJP पर भड़के लालू यादव, बोले- बिहारियों को इतने हल्के में न लें गुजराती लोग
बिहार बंद के दौरान BJP पर भड़के लालू यादव, बोले- बिहारियों को इतने हल्के में न लें गुजराती लोग

बिहार की राजनीति में सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार तेज होता जा रहा है। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, नेताओं के बीच हमले और भी ज्यादा तीखे हो रहे हैं। हाल ही में बिहार बंद के दौरान BJP कार्यकर्ताओं की कथित गुंडागर्दी को लेकर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में न लें।

लालू यादव ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर लिखा, "क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें। यह बिहार है। बीजेपी के गुंडे-मवाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे हैं, उनके साथ हाथापाई और दुर्व्यवहार कर रहे हैं। क्या यह उचित है? यह शर्मनाक है।" इसके साथ ही विपक्ष लगातार BJP पर हमला बोल रहा है कि बिहार बंद के नाम पर गुंडागर्दी कराई गई है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मां को गाली' देने वाले विवाद पर कहा था, “मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी उनका अपमान क्यों किया गया? मैं कांग्रेस और RJD को माफ कर सकता हूं, लेकिन बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी।”

PM के इस बयान के बाद NDA ने साफ कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव तक इस संदेश को हर गली-मोहल्ले और कस्बे तक पहुंचाया जाएगा, ताकि जनता को बताया जा सके कि माताओं और बहनों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें