बिहार की राजनीति में सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार तेज होता जा रहा है। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, नेताओं के बीच हमले और भी ज्यादा तीखे हो रहे हैं। हाल ही में बिहार बंद के दौरान BJP कार्यकर्ताओं की कथित गुंडागर्दी को लेकर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में न लें।