Bihar Exit Polls Result 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार (12 नवंबर) को दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में हुई रिकॉर्ड तोड़ मतदान से स्पष्ट है कि राज्य की जनता ने इस बार बदलाव के लिए वोट किया है। तेजस्वी ने इसके साथ ही कहा कि 'महागठबंधन' को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 नवंबर को नई सरकार शपथ लेगी। पटना में एक पत्रकारों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "इस बार 2020 की तुलना में बिहार में 72 लाख अधिक मत पड़े हैं और यह वोट परिवर्तन के पक्ष में पड़े हैं।"
