Get App

'मेरी मां को भद्दी-भद्दी गालियां दी गई' PM मोदी ने RJD-कांग्रेस पर साधा निशाना

PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत इसी विवाद से की। मोदी ने कहा, हमारी सरकार के लिए मां की गरिमा, उसका सम्मान, उसका स्वाभिमान बहुत बड़ी प्राथमिकता है। मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 2:05 PM
'मेरी मां को भद्दी-भद्दी गालियां दी गई' PM मोदी ने RJD-कांग्रेस पर साधा निशाना
'मेरी मां को गाPM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऊपर हुई अपमानजनक टिप्पणी पर चुप्पी तोड़ी और कांग्रेस और RJD पर निशान साधा। PM मोदी ने मंगलवार को अपनी मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और RJD पर निशाना साधा और कहा कि यह घटना देश की हर महिला, खासकर बिहार की महिलाओं का अपमान है।

PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत इसी विवाद से की। मोदी ने कहा, हमारी सरकार के लिए मां की गरिमा, उसका सम्मान, उसका स्वाभिमान बहुत बड़ी प्राथमिकता है। मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस-RJD के मंच उन पर की गई अपमानित टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, "बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ। उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है। ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है।"

उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है। मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें